Program of Study

 स्नातक
(1) विश्वविद्यालय द्वारा प्रत्येक विषय में निर्धारित सीटों के सापेक्ष ही प्रवेश दिया जाएगा।
(2) प्रवेश मेरिट के आधार पर होंगे।
1) कला संकाय
(क) बी.ए. उपाधि हेतु निम्न विषय में से चयन करने होंगे।
(1) हिन्दी (2) अर्थशास्त्र (3) राजनीति शास्त्र (4) समाज शास्त्र (5) अंग्रेजी (6) मनोविज्ञान 
(7) गृहविज्ञान (8) इतिहास (9) संस्कृत (10) गणित (11) कला (12) संगीत - (I) गायन (ii) वादन (तबला/सितार)
(ख) माननीय उच्चतम न्यायालय एवं भारत सरकार के आदेश के अनुपालन में स्नातक कक्षाओं में पर्यावरण अध्ययन अनिवार्य विषय के रूप में सन् 2004-05 से आरम्भ किया जा चुका है। स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्राएं अन्य तीन विषयों के साथ पर्यावरण विषय का भी अध्ययन
करेंगी।
2) विज्ञान संकाय
स्नातक स्तर तक महाविद्यालय को निम्न विषयों में मान्यता प्राप्त है:
(I) रसायन शास्त्र
(II) वनस्पति विज्ञान
(III) जन्तु विज्ञान
3) वाणिज्य संकाय
वाणिज्य में इण्टरमीडिएट (10+2) परीक्षा अथवा मान्यता प्राप्त समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण। स्थान बचने पर ही कला/विज्ञान की छात्राओं को बी.कॉम. में प्रवेश दिया जा सकेगा।
स्नातकोत्तर
स्नातकोत्तर स्तर पर शैक्षणिक सत्र 2011-2012 से विश्वविद्यालय द्वारा सेमेस्टर प्रणाली लागू कर दी गयी है।
1) कला संकाय
(1) हिन्दी (2) अर्थशास्त्र (3) राजनीति शास्त्र (4) समाज शास्त्र (5) अंग्रेजी (6) मनोविज्ञान
2) विज्ञान संकाय
(1) रसायन शास्त्र
3) स्ववित्त पोषित विषय:
(1) चित्रकला (2) गृहविज्ञान